Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: जनपद के थानों में लगी नए कानूनों की जागरूकता चौपाल, तीन नये आपराधिक कानूनों की दी जानकारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों, एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद के स्कूलों, काँलेजों, नगर, कस्बों, ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद जनजागरुकता अभियान चलाकर 01 जुलाई 2024 से लागू हो रहे भारत सरकार द्वारा अधिनियमित 03 नवीन कानूनों के बारे में जानकारी देकर जागरुक करने के निर्देश दिये गये हैं।
           
किया जागरूक

सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में जनपद अल्मोड़ा के प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थाना प्रागणं व थाना क्षेत्र में स्थानीय स्कूली बच्चों, एनसीसी कैडेट कोर के बच्चों, टैक्सी यूनियन के कर्म0गण, सीनियर सिटीजन, व आम जनता के लोगों की चौपाल लगाकर आज 01 जुलाई 2024 से लागू हो रहे भारत सरकार द्वारा अधिनियमित तीन नये कानूनों भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।

Exit mobile version