Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: भट्ट एकेडमी द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में B ग्रुप ने 28 रनों  से फाइनल मैच किया अपने नाम

भट्ट एकेडमी द्वारा आयोजित अंडर 19,16 ,14 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल आज सुबह  प्रातः 9 बजे से खेला गया ।  जिसमें   A टीम और  B टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया । B ग्रुप ने 28 रनों  से फाइनल मैच अपने नाम किया । मौलिक साह ने शानदार 48 रन की पारी खेली और उन्हें मेन ऑफ द मैच चुना गया ।

अंडर 16 फाइनल  में रॉयल स्टार और विवेकानंद उपविजेता रही

अंडर 16 फाइनल  में रॉयल स्टार और विवेकानंद उपविजेता रही । वहीं अंडर 19 का फाइनल भट्ट एकेडमी ने जीता जिसमें अल्मोड़ा एकादश उप विजेता रही । बेस्ट बैट्समैन अंडर 19 में विकास फर्त्याल , बेस्ट बोलर कृष्ण कनवाल रहे।   अंडर 16 बेस्ट बैट्समैन चेतन व  बेस्ट बोलर का खिताब नैतिक को मिला ।

ये रहे मौजूद

समापन में  मुख्य अतिथि  शेर अली खान ,विशिष्ट अतिथि राजेंद्र बोरा,  पूर्व यूनिवर्सिटी कप्तान दीपू थापा, वरिष्ठ खिलाड़ी और समाज सेवक रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल , यशवंत पवार ,  दीपक वर्मा, और हाकी  और क्रिकेट के खिलाड़ी अजीत कार्की , किशन लाल, दीपक शाह,  जगदीश वर्मा, इरफान खान, जितेंद्र कुमार, राजन तिवारी ,वैभव पांडे, व्योम बोरा ,राहुल अधिकारी, सभी खिलाड़ियों के माता पिता, ओर भट्ट क्रिकेट एकेडमी के कोच कमल भट्ट मौजूद रहे । भैरव गोस्वामी  दीप सिंह डांगी, ललित लटवाल, बलवंत राना, पवन साह, मनीष खाती, गोविन्द मटेला, नौशाद, किरण कक्कड़, नीरज बोरा , सागर आदि का आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम का संचालन व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने किया   । 

Exit mobile version