Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: ठंड व घने कोहरे में बरतें सावधानी, वाहनों पर लगाये रिफ्लेक्टर टेप

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों/निरीक्षक यातायात /इंटरसेप्टर प्रभारी को उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा घने कोहरे के कारण घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाने के अभियान का अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया ।
    
सावधानी से चलाएं वाहन

इसी क्रम में दिनांक 09/01/2024 थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मोरनौला संजय जोशी व पुलिस टीम द्वारा घने कोहरे के कारण व रात्रि के समय घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सघन अभियान चलाकर जिन वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप नही लगे थे, उन पर रिफ्लेक्टर टेप लगाये गये तथा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरुक करते हुए बताया कि ठण्ड के मौसम में पहाड़ों में सड़को पर पाला पड़ा रहता है, जिस कारण वाहन अनियन्त्रित होकर दुर्घनाग्रस्त होने का खतरा बना रहता है, पाला प्रभावित क्षेत्रों में वाहन को अत्यधिक सावधानीपूर्वक चलाने की हिदायत दी गयी ।

Exit mobile version