Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: ध्यान से: सिमकनी मैदान में खुदाई के दौरान निकल रहें जहरीले सांप, टीम ने रेस्क्यू कर छोड़ा जंगल

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में सिमकनी मैदान में निर्माण कार्य किया जा रहा है।

पहले भी देखे गए हैं कई सांप

आज इस निर्माण कार्य के दौरान खुदाई करते समय एक जहरीला सांप निकला। जो सिमकनी मैदान के नीचे एक दुकान के अंदर घुस रहा था। जिस पर लोगों की नजर पड़ गई। जिसके बाद मौके पर टीम पंहुची और सांप को विश्वविद्यालय गेट के पास रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया। बताया कि यह रसैल प्रजाति का जहरीला सांप का बच्चा था। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व में भी मैदान निर्माण के समय गुच्छे के रूप में कई सांप मिले थे। बताया कि इस दिनों यहां निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें खुदाई का काम हो रहा है। ऐसे में खुदाई के दौरान नीचे से सांप निकल रहें हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों व सिमकनी मैदान में खेलने व घूमने आ रहें बच्चे, बुजुर्ग, खिलाड़ी, व्यस्क, महिलाएं सावधानी रखें और ध्यान रखें। इससे पहले भी यहां कई सांप देखें गये है।

रहें मौजूद

इस मौके पर टीम में कैलाश बिष्ट, जीवन मेहरा, नितिन
रजनीश, पूर्व छात्रसंघ महासचिव नरेंद्र बगडवाल, सामाजिक कार्यकर्ता निवर्तमान सभासद अमित शाह मोनू, सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक जोशी, गोलू भट्ट, दीपांशु जोशी, तनुज तिवारी व स्थानीय लोग आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version