Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भैया दूज, बहनों ने भाइयों को च्यूड़े पूजकर लंबी उम्र की मांगी कामना


अल्मोड़ा जिले में भैया दूज का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों के साथ इस त्योहार को मनाया। शनिवार को भाई दूज पर श्रद्धालुओं ने नगर के नंदादेवी, त्रिपुरासुंदरी, कालिका देवी, शीतला देवी, उल्का मंदिर, पातालदेवी, देवी मंदिर खत्याड़ी, जगदंबा दरबार समेत चितई मंदिर और धार्मिक स्थलों में च्यूड़ा चढ़ाकर सुख-समुद्धि व ऐश्वर्य की कामना की।

हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है त्योहार-

आज इस पर्व पर च्यूड़े देवताओं को चढ़ाने के बाद बहने अपने भाइयों के सर पर च्यूडे चढ़ाती है और उनकी लंबी उम्र और सुखी जीवन की कामना करती हैं

Exit mobile version