पुलिस द्वारा लगातार नशे के तस्करों पर कार्यवाही की जा रही है। उसके बावजूद भी कुछ लोग ऐसी कामों को कर रहे हैं। वही एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब के साथ 2 गिरफ्तार-
इसी क्रम में दिनांक 04.08.2021 को थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद द्वारा चैकिंग करने के दौरान स्थान चौड़ी घट्टी तिराहा (भतरौजखान) के पास वाहन संख्या- DL-5CD-1608 मारूति 800 कार को चैक किया गया। जिसमें मुकेश कुमार पुत्र भगी राम निवासी ग्राम तड़ी पोस्ट सिमलखान तहसील बेतालघाट जिला नैनीताल व किशन पुत्र झुपेन्द्र सिंह निवासी ग्राम घोड़िया हल्सौ थाना बेतालघाट जिला नैनीताल के वाहन से 15 पेटी अवैध गुलाब देशी मसालेदार शराब बरामद की गई। जिसकी कीमत 54,000 है।
दोनों व्यक्तियों को किया गिरफ्तार-
उक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद ने बताया कि यह दोनों बेतालघाट से शराब ला रहे थे, तथा हरड़ा भौनखाल में अवैध रूप से बेचने के फिराक में थे। जिस पर पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना भतरौजखान में FIR N0- 27/2021 धारा 60/72 Ex Act बनाम उपरोक्त पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।