वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने तीन राउंड छोड़ा पानी
अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में लगातार जंगलों में लग रही आग की घटनाएं एक बड़ा चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं बीते कुछ दिन पहले गुरूवार को बिनसर अभयारण्य में बीते गुरुवार दोपहर जंगल की आग बुझाने के दौरान चार वनकर्मी जिंदा जल गए, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए थे। जिनका दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है।
जंगल की आग का तांडव
वहीं अभी भी बिनसर अभयारण्य के जंगलों में आग विकराल होती जा रहीं हैं। जानकारी के अनुसार आग बुझाने के लिए वायु सेना के हेलीकॉप्टर जुटे हुए हैं। शुक्रवार को चार राउंड में 9600 लीटर पानी का छिड़काव किया गया था। शनिवार सुबह हेलीकॉटर ने भीमताल झील से तीन राउंड पानी भरकर बिनसर के जंगलों में फेंका। डीएफओ दीपक सिंह ने बताया कि शाम को भी हेली के माध्मय से वनाग्नि वाले स्थानों में पानी गिराया जाएगा।