Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली बाइक रैली

आज अल्मोड़ा केंद्र में मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सुशासन व गरीब कल्याण वर्ष के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के तत्वाधान में नगर में एक बाइक रैली का आयोजन चौघान पाटा से  पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क  तक किया गया ।  रैली का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अजय टम्टा  व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । इस  रैली में युवाओं में भारी जोश देखा गया ।  पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय  के मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में पिछले 8 वर्षों में देश निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहा है

इस अवसर पर उपस्थित जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में पिछले 8 वर्षों में देश निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहा है तथा केंद्र सरकार अपने वादे के मुताबिक समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्तियों के विकास के लिए निरंतर कृत संकल्प है, मोदी सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के मध्य में गरीब वर्ग के लोगों को निरंतर लाभ देने का काम किया जा रहा है ।

योजनाओं के लिए पर्याप्त धन का आवंटन भी केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है 

  इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद अजय टम्टा ने कहा माननीय प्रधानमंत्री द्वारा निरंतर गरीबों के कल्याण के लिए मिशन मोड में योजनाएं चलाई जा रहे हैं जिससे कम समय में पूरे देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके तथा इन योजनाओं के लिए पर्याप्त धन का आवंटन भी केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है  ।

देश के विकास के लिए युवाओं को आगे आने की आवश्यकता है  – सभासद अमित साह (मोनू)

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सभासद अमित साह (मोनू) ने बाइक रैली को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि आज देश के विकास के लिए युवाओं को आगे आने की आवश्यकता है युवा समाज के जनकल्याणकारी कार्यों में अधिक से अधिक प्रतिभाग कर समाज को आगे बढ़ाने का काम करें ओर सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया  ।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रवि रौतेला सांसद अजय टम्टा, संयोजक अमित साह (मोनु), जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल , पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोविंद पिलख्वाल,  जिला महामंत्री महेश नयाल, जिला उपाध्यक्ष दर्शन रावत, महिपाल बिष्ट, जिला मंत्री विनीत बिष्ट, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, महामंत्री मनोज जोशी, संजय साह, हरीश कनवाल, राजा खान, धर्मवीर आर्य, प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा किरण पंत, रेखा आर्य, निशा बिष्ट ,आशीष कुमार युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष, अर्जुन बिष्ट, मनीष बिष्ट, अमित बिष्ट, आशीष गुरुरानी, पंकज भाकुनी, नमन गुरुरानी, निखिल टम्टा, पीयूष कुमार, सलमान अंसारी, हिमाल शर्मा, चंदन बहुगुणा, प्रकाश बिष्ट, विक्की पंत, वीरेंद्र जीना, पीयूष भट्ट, पवन साह, विवेक वर्मा, महेश बिष्ट, ललित जोशी, पंकज वर्मा, वीरेंद्र आर्य, राजेंद्र प्रसाद, मनीष कनवाल, हरीश बिष्ट, अभिषेक जोशी, दिशांत पवार, चंदन लाल टम्टा, नवीन बिष्ट, इंदर सिंह, हितेश नेगी, महेंद्र रावत, विपिन बिष्ट, किशन बिष्ट, अशोक जलाल, करन टम्टा, राहुल टम्टा, जय सहगल,  अभय साह, पंकज जोशी, सोनू बिष्ट,  भैरव गोस्वामी, मुकुल जोशी, जय सहगल, प्रेम बिष्ट, पंकज रौतेला, राहुल बिष्ट, चेेतन प्रताप सिंह सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Exit mobile version