Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: मशाल जुलूस निकालकर भाजपा युवा मोर्चा ने पंजाब के मुख्यमंत्री के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

अल्मोड़ा में भाजपा युवा मोर्चा ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में पंजाब सरकार की उदासीनता के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला।

पंजाब के मुख्यमंत्री के खिलाफ की जमकर नारेबाजी-

शुक्रवार देर शाम कार्यकर्ताओं ने मालरोड स्थित चौघानपाटा में एकत्र होकर पंजाब के मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसमें कहा कि बुधवार को पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को कांग्रेस पार्टी व पंजाब सरकार ने एक षड्यंत्र के तहत न सिर्फ बाधित करने का प्रयास किया, बल्कि उनकी हत्या की साजिश भी रची गई। कांग्रेस यह भी भूल चुकी है कि प्रधानमंत्री का पद संवैधानिक पद है।

यह लोग रहें मौजूद-

इस मौके पर यहां भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुनील बिष्ट, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, महामंत्री सौरभ वर्मा, उपाध्यक्ष अमित बिष्ट, हरीश कनवाल, ख्याली पांडे, पंकज वर्मा, अर्जुन बिष्ट, दर्शन रावत, विनित बिष्ट, अमित साह, भास्कर साह समेत कई लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version