अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज सोमवार को गुरूड़ाबाज में ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है।
खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
इस मौके पर आज सोमवार को तहसील खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य त्रिवेंद्र सिंह ने किया। इसमें बालिकाओं की अलग-अलग आयु वर्ग में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 3000 मीटर की दौड़ में सुनीता, गोला क्षेपण और चक्का फेक में नितिका टम्टा ने बाजी मारी। प्रतियोगिता के तीन हजार मीटर दौड़ में सुनीता, 600 मीटर में रिंकी, गोला क्षेपण में नितिका, ऊंची कूद में हेमा बिनवाल, लंबी कूद में तनुजा जीना ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में अव्वल सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
रहें मौजूद
इस दौरान खेल समन्वयक राजेंद्र नयाल, प्रधानाध्यापक बसंत कुमार भट्ट, पूनम बिष्ट, नितेश कांडपाल, तुलसी बिष्ट, सोनू कुमार, महेंद्र भैसोड़ा, प्रेम सिंह धामी, नीरज सेलवाल, महेश पंत, गिरीश मेलकानी, मीना चंद्रा, कमल धौनी आदि मौजूद रहे।