Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: हवालबाग में ब्लॉक स्तरीय सपनों की उड़ान ‘कार्यक्रम का आयोजन, विभिन्न प्रतियोगिताएं में यह स्कूल रहें विजेता

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दि० 10/03/2025 को ब्लाक संसाधन केन्द्र हवालबाग में ब्लॉक स्तरीय सपनों की उड़ान ‘कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग

जिसमे विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। जिसमे सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में नींबू चम्मच दौड़, कर्सी दौड़, लोक नृत्य, लोकगायन, लोक वाद्य यंत्र, रैंफ वॉक, शैक्षणिक स्टॉल आदि प्रतियोगिताएं हुई। जिसमे छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

यह रहें विजेता

कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में संकुल स्यालीधार, शीतलाखेत व खत्याड़ी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। शैक्षणिक स्टॉल में संकुल चितई ने प्रथम, संकुल महतगांव ने द्वितीय व शीतलाखेत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नींबू चम्मच दौड़ में संकुल महतगाँव, चितई व टानी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य प्रतियोगिता में महंतगाँव प्रथम व शीतलाखेत द्वितीय स्थान पर रहे। थीम आधारित नाटक प्रतियोगिता में विजेता दौलाघट व उपवेजिता चितई व खत्याड़ी रहे। रैंप वॉक प्रतियोगिता में प्रथम महतगाँव रहा। लोक वाद्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चितई संकुल, द्वितीय स्थान जूड़कफून व तृतीय महतगांव रहा। उत्कृष्ट एस०एम०सी० में महतगाँव प्रथम रहा।

किया सहयोग

मंच संचालन बद्री भैंसोड़ा व पवन उपाध्याय द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में सुनीता पालीवाल, हेमलता पाण्डे, सरिता बिष्ट, हेमलता वर्मा, सुरेश नैलवाल, अर्जुन सिंह बिष्ट, पवन ने सहयोग किया।

Exit mobile version