अल्मोड़ा: पेयजल निगम के चौकीदार का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव,जांच में जुटी पुलिस

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के मजखाली क्षेत्र में पेयजल निगम रानीखेत के चौकीदार का शव संदिग्ध हालात में मिलने से हड़कंप मच गया।

पेड़ से लटका मिला शव

मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार की है। मूल रूप से नेपाल निवासी सुख बहादुर (56) पुत्र गणेश बहादुर वर्तमान में मजखाली में परिवार के साथ रह रहा था। शनिवार सुबह करीब नौ बजे वह स्कूटी की सर्विस कराने के लिए घर से निकला। देर रात तक नहीं लौटा। जिसके बाद ग्रामीणों और पुलिस टीम ने देर रात तक खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
रविवार सुबह घिंघारीखाल के पास उसकी स्कूटी खड़ी मिली। करीब नौ बजे मुख्य सड़क से डेढ़ किमी दूर वन क्षेत्र में उसका शव पेड़ से लटका मिला। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

जांच कर रही पुलिस

इस संबंध में विमल प्रसाद, सीओ रानीखेत ने बताया कि ग्रामीणों ने बताया है कि वह बीते कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था। मामले की जांच की जा रही है।