Site icon Khabribox

अल्मोड़ा ब्रेकिंग: नगर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, गोदाम में मारा छापा, बरामद की 16 लाख की शराब, अभियुक्त गिरफ्तार

अल्मोड़ा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आबकारी विभाग ने शराब की बड़ी खेप बरामद की है।

गोदाम से बरामद की अवैध शराब

मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम ने पातालदेवी स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया के पास एक गोदाम में छापा मारा। इस दौरान टीम को अल्मोड़ा रानीधारा निवासी मंजुल मित्तल पुत्र अशोक कुमार मित्तल के गोदाम में रखे 272 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। जिसके बाद मौके पर आबकारी विभाग ने अवैध शराब को सील किया। शराब की कीमत 16 लाख से अधिक आंकी गई है।

आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

साथ ही अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया। वहीं जांच भी शुरू कर दी गई है।

टीम में रहें शामिल

इस दौरान टीम में आबकारी निरीक्षक एन0एस0 मर्तोलिया, उप आबकारी निरीक्षक महेश सिंह राणा, प्रधान आबकारी सिपाही दीपा फर्त्याल, विजय सिंह खड़ायत, विरेंद्र प्रसाद आदि लोग शामिल रहें।

Exit mobile version