Site icon Khabribox

अल्मोड़ा ब्रेकिंग: कसार देवी के एक रिसोर्ट में लगी आग, काफी नुकसान की खबर

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। गर्मियों का सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में लगातार जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही है।

इम्पेरियल रिसोर्ट में लगी आग-

जिसके चलते जंगलों में लगी आग अब रिहायशी इलाकों तक पहुंचने लग गई है। आज शनिवार अपराह्न यहां कसार देवी में जंगल की आग एक रिसोर्ट तक पहुंच गई। देखते ही देखते आग ने रिसोर्ट के रेस्टोरेंट को अपनी चपेट में ले लिया। इससे रिसोर्ट पूरी तरह जल गया है। वही इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर सर्विस की टीम ने बमुश्किल रिर्जाट में लगी आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक रिर्जाट का उतरी सिरा और छत जलकर राख हो गया। गनिमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। समय रहते रिर्जाट में मौजूद पर्यटक और कर्मी वहां से निकल गये।

Exit mobile version