Site icon Khabribox

अल्मोड़ा ब्रेकिंग: कोरोना वायरस के खतरें को देखते हुए मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, न पहनने पर देना होगा इतना जुर्माना

उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना सक्रिय होने लगा है। ऐसे में कोरोना वायरस की संभावित चौथी लहर‌ को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। ऐसे में एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है।

जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश-

अल्मोड़ा जिले में भी मास्क पहनना एक बार फिर अनिवार्य कर दिया गया है। बिना मास्क पकड़े जाने पर 1000 रुपये तक जुर्माना लिया जाएगा। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जनपद अल्मोड़ा में ‌पहले की तरह सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य कर दिया है। इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।

मास्क पहनना अनिवार्य-

इसके मुताबिक सार्वजनिक स्थानों पर मास्क, गमछा, स्कार्फ या दुपट्टे का प्रयोग करना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने वालों से 500 से 1000 रुपये तक जुर्माना वसूला जाएगा। जुर्माने की राशि संबंधित अधिकारी तय करेंगे। सख्ती बरतने और जुर्माना लगाने के लिए सभी एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, पुलिस क्षेत्राधिकारियों और पुलिस थानाध्यक्ष को अधिकृत किया गया है।

Exit mobile version