Site icon Khabribox

अल्मोड़ा ब्रेकिंग: कोसी नदी में डूबे दो युवक, एक की मौत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में आज मंगलवार को दो युवक नहाने के दौरान कोसी नदी में डूब गये।

नदी में डूबे दो युवक

इस संबंध में थाना सोमेश्वर को सूचना मिली। मौके पर थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह मय फोर्स एवं लाइव जैकेट रस्सा स्ट्रेचर एवं आपदा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके एक युवक ने पत्थर को पकड़ रखा था। दूसरा नदी में डूब गया था। लोगों की मदद से पुलिस टीम ने दोनों युवकों को नदी से निकाला। डूबे व्यक्ति की पहचान स्थानीय लोगों द्वारा महेंद्र राम पुत्र देव राम निवासी ग्राम ओकली सोमेश्वर उम्र करीब 35 वर्ष दूसरा अमर बहादुर पुत्र दल बहादुर निवासी ग्राम चिनगड़ा गाओ बालिका जिला सुरखेत नेपाल हाल निवासी दडमियां सोमेश्वर के रूप में हुई।

एक युवक की मौत

जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा दोनों को निजी वाहन से सरकारी अस्पताल सोमेश्वर ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने महेंद्र राम उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया।

Exit mobile version