Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: जिले में विकास कार्यों के लिए इतने करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित, जानें

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल शुक्रवार को जिलाधिकारी विनीत तोमर ने कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की।

जिले के विकास के लिए जिला योजना से 74.75 करोड़ रुपये होंगे खर्च

इस बैठक में डीएम ने जिला योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभागों के प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि जन उपयोगी कामों को ही जिला योजना के तहत प्रस्तावित करना होगा। कहा कि इस बार विकास कार्यों के लिए 7475.70 लाख रुपये का बजट प्रस्तावित है। यदि जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावित कार्यों के अलावा अधिकारियों की दृष्टि में अन्य जन उपयोगी कार्य जरूरी हैं तो उसका भी प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। पूरे काम की टेंडर प्रक्रिया एक साथ पूरी करनी होगी। वर्षवार टेंडर प्रक्रिया नहीं की जाएगी।

बैठक में रहें मौजूद
 
इस बैठक में सीडीओ आकांक्षा कोंडे, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रेनू भंडारी, डीडीओ एसके पंत सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version