Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: परचून की दुकान की आड़ में शराब बेचने का कारोबार, पुलिस ने दुकानदार को दबोचा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है।

पुलिस की कार्यवाही
     
इस क्रम दिनांक  24.09.2024 को सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण  व थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह के नेतृत्व में सोमेश्वर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान भंवरी रनमन में परचून की दुकान में प्रमोद सिंह भंडारी उर्फ पप्पू के कब्जे से 144 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद होने पर अभियुक्त अभियुक्त प्रमोद सिंह भंडारी ऊर्फ पप्पू और स्व0 प्रताप सिंह भंडारी निवासी भंवरी रनमन थाना सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर थाना सोमेश्वर में  आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया । 

थाना सोमेश्वर पुलिस टीम‌ रहीं शामिल

1. अपर उपनिरीक्षक लोमेश कुमार
2.कानि0 सूरज बोरा

Exit mobile version