दीपावली का त्योहार है। लोग धूमधाम से इस त्योहार को मना रहे हैं। जिस पर दीवाली की पूर्व संख्या में छोटी दीवाली के अवसर पर बुधवार को अल्मोड़ा बाजार में जगह-जगह पर फूल विक्रेता और गन्ना व्यापारियों के स्टॉल में लोगों की सुबह से भारी भीड़ दिखाई दी।
पूरा घर फूलों से सजता है-
इस अवसर पर ग्राहकों ने 40 रुपये प्रति माला व 80 रुपये प्रति गन्ने की खरीदारी की। महालक्ष्मी पर्व के दिन लोग अपने घरों में गन्ने से लक्ष्मी माँ की प्रतिमा को बनाते है और पूरे घर को फूलों से सजाते है।