Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: वेंडर जोन बनाकर सारे सब्जी के फड़ वेंडर जोन में शिफ्ट किए जाएं- व्यापार मंडल

नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से वार्ता कर नगर पालिका द्वारा व्यापारियों से ली जाने वाली तह बाजारी को पूर्णतः समाप्त करने के लिए कहा।

एतिहासिक लाला बाजार बनकर रह गया है सिर्फ सब्जियों का फड़- सुशील साह

नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह का कहना है कि अल्मोड़ा का एतिहासिक लाला बाजार सब्जियों का फड़ बाजार बनकर रह गया है, व्यापारी द्वारा पालिका की संस्तुति के बाद ही दुकान के आगे फड़ लगाए जा रहे है, रस्ते ,गलियों ,नालों के ऊपर , रोड पर सब जगह पर सब्जियों के फड़ बैठा दिए गए है, अगर पालिका चाहे तो कोई भी व्यक्ति पालिका में किसी भी जगह बिना अनुमति के नहीं बैठ सकता। सिर्फ थोड़े से पैसों के लिए नगर पालिका ने पूरा नगर खराब कर दिया है।

नगर में बढ़ती जा रही हैं पार्किंग, शौचालय आदि की समस्याएं

नगर में ना पार्किंग, ना वेंडर जोन, ना स्लाटर हाउस, ना शौचालय, बंदर, कुत्ते, आवारा पशुओं गाय, बैल आदि सब की समस्या बढ़ती जा रही है। पालिका इस विषय पर कुछ नहीं सोच रही है। दीवारें जगह-जगह पर गिरी है। पालिका का काम सिर्फ व्यापारियों से तह बाजारी का रह गया है, या नए नए कर लगाना। नगर के प्रति इनका कोई दायित्व नहीं है।

शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू करने का दिया आश्वासन-डीएम

जिलाधिकारी से व्यापार मंडल के शिष्टमंडल ने भेट कर शहर में वेंडर जोन बनाकर सारे सब्जी के फड़ वेंडर जोन में शिफ्ट करने के लिए आग्रह किया है। जिससे बाजार से स्वतः ही अतिक्रमण साफ हो जाएगा। जिलाधिकारी ने शीघ्र अति शीघ्र इसका निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया। व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को बताया पालिका के बस का कुछ नहीं है, जिला प्रशासन को ही अब इसमें कार्य करना होगा।

व्यापारी द्वारा कोई भी स्थाई अतिक्रमण किया नहीं गया

पालिका व जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण की कार्यवाही के खिलाफ नगर व्यापार मंडल का विरोध

पालिका का काम नगर को व्यस्थित करना, नगर की समस्याओं को दूर करना है , पर यहां ऐसा कुछ नहीं है व्यापारी द्वारा कोई भी स्थाई अतिक्रमण नहीं किया गया है।

Exit mobile version