Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: एसएसजे विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा पुस्तकों को ऑनलाइन पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड करवाने हेतु कुलपति को सौपा गया ज्ञापन

आज सोबन जीना विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा कुलपति प्रो भंडारी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें पुस्तकालय में उपस्थित पुस्तकों को ऑनलाइन पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड करवाने की बात कही गई । पठन पाठन सामग्री को आनलाइन रूप में प्रस्तुत करने हेतु जोर दिया गया ।

पढ़ने के लिए कुछ ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं है

ज्ञापन में कहा गया कि  पिछले कुछ सालों से कोरोना के कारण सभी स्कूली- कॉलेज के छात्र -छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है तथा कॉलेज बंद होने के कारण लाइब्रेरी बच्चों को किताबें नहीं मिली जिस कारण वह  पेपरों की तैयारी भी नहीं कर पाए।  अब पेपरों का समय काफी नजदीक आ चुका है ऐसे में उनके पास पढ़ने के लिए कुछ ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं है । लेकिन  कॉलेज  प्रशासन चाहे तो सभी विद्यार्थियों की मदद कर सकता है  । अगर कॉलेज प्रशासन पीडीएफ के रूप में पुस्तकों को अपनी वेबसाइट में डाल देता है । तो इससे विद्यार्थियों को काफी मदद मिलेगी ।

मौजूद लोग

ज्ञापन सौंपने वालों में  छात्र नेता अभिषेक पांडे, मनोज कुमार, विनोद कुमार ,चेतन पांडे , वैभव नेगी , नीरज सिंह समेत अनेक छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।

Exit mobile version