अल्मोड़ा:यहां नदी में गिरी कार, चालक घायल

पुलिस को 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि  मरचूला के पास गढ़वाल वाली रोड मे सारुड़ गाँव के पास एक गाड़ी नीचे नदी मे गिर गयी है। यह घटना दिनांक 15/01/2022 की है। जिसके बाद सूचना पर पुलिस सहायात केन्द्र मरचूला से कर्मचारियो को घटनास्थल पर भेजा तथा थाने से फोर्स को मय आपदा उपकरणो के राहत बचाव हेतु घटनास्थल पर भेजा गया।

कार हुई दुर्घटनाग्रस्त-

जिसमें घटनास्थल पर एक वाहन ईको वैन सं0 UK19TA-0589 नदी मे गिरी हुयी मिली जिसमे कोई व्यक्ति नही था, नदी से ऊपर को झाड़ियो मे एक व्यक्ति घायल अवस्था मे मिला जिसके सिर पर चोट के निशान है। जिसने बताया कि मै इस गाड़ी का चालक हूं।मेरे से अलावा मेरे वाहन मे कोई अन्य व्यक्ति नही था, जिसे पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा रेस्क्यू कर प्राईवेट वाहन से उपचार हेतु रामनगर भेजा गया। जिसमें घायल व्यक्ति की पहचान चालक- धीरेन्द्र प्रसाद पैनोलियापुत्र गोविन्द राम पैनोलिया उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम बेताल ढूंगा मल्ला पो0 शंकरपुर पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है।