Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: गहरी खाई में गिरी कार, एसएसएबी जवान की मौत

रानीखेत: अल्मोड़ा से अपने घर आ रहे एसएसबी जवान की कार द्वारसौं में खाई में जा गिरी। दुर्घटना में वाहन सवार जवान की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस व दमकल टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव खाई से निकाला।

कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी

     जानकारी के अनुसार ग्राम मल्ली रियूनी मजखाली निवासी जगदीश चंद्र (38) पुत्र स्व. धनीराम शनिवार की शाम कार संख्या यूके 06 एएफ-5624 से अपने घर आ रहा था। द्वारसौं से कुछ आगे खौड़ी मोटर मार्ग के पास कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। गंभीर चोट पहुंचने के कारण जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली पुलिस व दमकल टीम भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर खाई में गिरी कार से चालक का शव बाहर निकाल गया।
ग्रामीणों ने उसकी शिनाख्त मजखली निवासी एसएसबी जवान जगदीश चंद्र के रूप में की।

जवान की मौत से परिजनों में कोहराम

पुलिस अधिकारियों के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय चिकित्सालय रानीखेत भेजा जा रहा है। वहीं, जवान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की एक तीन साल की बेटी है। जबकि करीब एक माह की मासूम पुत्री है। घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।

Exit mobile version