अल्मोड़ा: कैरम प्रतियोगिता का आयोजन, युगल मुकाबले में नानू और संजय की जोड़ी ने जीता मैच

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नगर के जौहरी बाजार में भगवती प्रसाद लोबियाल कैरम प्रतियोगिता आयोजित हो रहीं हैं।

प्रतियोगिता का आयोजन

जिसमें बड़ी संख्या में दर्शक भी पंहुच रहें हैं। वहीं सोमवार को पहले एकल मुकाबले में योगेश कुमार ने दीपक वर्मा को 29-13 से हराया। दूसरे मुकाबले में गजेंद्र थापा ने विनय वर्मा को 29-26 से हराया। तीसरे मुकाबले में इंदर बिष्ट ने संजय लोबियाल को 29-06 से हराया। चौथे मुकाबले में मनीष वर्मा ने गिरीश जोशी को 29-07 से हराया। वहीं युगल मुकाबले में संजय, नानू की जोड़ी ने हर्ष वर्मा और संजय लोबियाल की जोड़ी 29-24 से हराया और अगले चक्र में प्रवेश किया।