Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: बुजुर्ग दंपती के साथ मारपीट का मामला, जाने पूरा मामला

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के द्वाराहाट में एक बुजुर्ग दंपती के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की।

इस विरोध में कर दी मारपीट

मिली जानकारी के अनुसार पूजाखेत निवासी बुजुर्ग दंपती ने बताया कि 13 जनवरी को एक स्कूल संचालन ने खेतों में ताड़बाड़ लगाई, इससे उनके खेतों का रास्ता बंद हो गया। विरोध करने पर आरोपी चंदन सिंह और बचे सिंह ने उन्हें लाठी-डंडों से पीट दिया। महिला आरोपी ज्योति बिष्ट ने घर में घुसकर उनकी पत्नी का गला दबाया और उस पर हथौड़े से हमला किया। वहीं चौथे आरोपी राजेंद्र ने उन्हें कमरे में बंद कर जान से मारने की कोशिश की। किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई। जिसके बाद थाने में शिकायत की तो उन लोगों ने धमकी देना शुरू कर दिया।

की जा रहीं जांच

पीड़ित के सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आवश्यक धाराओं में केस दर्ज किया है। जांच की जा रही है।

Exit mobile version