Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: गो हत्या मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कई संगठनों ने की जल्द गिरफ्तारी की मांग, की यह मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के भतरौंजखान में गो हत्या का मामला सामने आया था। जिससे लोगों में काफी आक्रोश बना हुआ है।

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

इस मामले में एसएसपी देवेंद्र पींचा ने मामले की जांच के लिए एसओजी गठित की है। इसके अलावा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही मामले को लेकर कई संगठनों ने डीएम को पत्र भेजकर इसमें लिप्त लोगों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन होगा।

गो हत्या मामले में बढ़ा लोगों का गुस्सा

मिली जानकारी के अनुसार भतरौंजखान में मोहनरी के जंगल में गो हत्या का मामला सामने आया है। यहां रिची सड़क के नीचे खाई में गोवंश के कटे हुए चार सिर और अन्य क्षत-विक्षत अंग बरामद हुए हैं। जिस पर गो तस्करों के गो मांस काटकर ले जाने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है।

Exit mobile version