अल्मोड़ा: अस्पताल में बढ़ रहे दांतों की समस्या के मामले, जंक फूड व इनके सेवन से बढ़ रहा पायरिया

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में अस्पताल में दांतों की समस्या लेकर लोग पंहुच रहें हैं।

मरीजों में बढ़ रहे यह मामले

जानकारी के अनुसार जंक फूड, कोल्ड ड्रिंक और पान-मसाला का प्रयोग बड़े लोग सबसे ज्यादा करते हैं। इससे उनके दांतों में पायरिया की बीमारी ज्यादा बढ़ रही है। इसके अलावा बच्चों में कैविटी की समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है। चॉकलेट और टाॅफी का अत्यधिक सेवन कैविटी की मुख्य वजह है। इसके अलावा दांत दर्द, मसूड़ों में सूजन के मरीज भी दंत चिकित्सक के पास पहुंच रहे हैं। ऐसे में जिला अस्पताल की ओपोडी में हर दिन औसतन 15 से 20 और मेडिकल कॉलेज में करीब 35 दंत रोगी उपचार को पहुंच रहें हैं।