Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: सावधान: इंटरनेट बैंकिंग के पासवर्ड की वैधता खत्म होने का भेजा फर्जी मैसेज, खाते से उड़ाई मेहनत की जमापूंजी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। साइबर ठगों का जाल बढ़ता जा रहा है। यहां इंटरनेट बैंकिंग के पासवर्ड की वैधता खत्म होने का फर्जी मैसेज भेजकर ठग ने खाते से पैसे उड़ा लिए।

जाने पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार फलसीमा गांव के मनोज सिंह बिष्ट ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि गुरूवार को उसे एक एसबीआई की इंटनेट बैंकिंग के पासवर्ड की वैधता समाप्त होने का एक एसएमएस मिला। एसएमएस खोलते ही उसमें भेजे गए लिंक का वेब पेज खुला जो एसबीआइ के पेज की तरह था। पीड़ित के पास एक पासवर्ड आया जो खुद ही पेज में स्वीकार हो गया और उसके खाते से 49985 रुपये कट गए। कुछ देर बाद पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ और उसने बैंक को मामले की जानकारी दी तो बैंक की तरफ से ऐसा कुछ नहीं आया था।

जांच कर रहीं पुलिस

पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन नंबर के साथ ही पुलिस को शिकायती पत्र दिया। पुलिस जांच कर रही है।

Exit mobile version