Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: कोविड नियमों के उल्लघंन करने पर 758 लोगों का चालान

कोरोना के नये वेरियंट ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे की रोकथाम को पुलिस विभाग की कारवाई जारी है। बीते एक सप्ताह के भीतर पुलिस ने जिले भर के अलग-अलग स्थानों में कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर 758 लोगों पर कार्रवाई की है।

अभियान के तहत 1 लाख 8 हजार 800 रुपये का वसूला संयोजन शुल्क:

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजुनाथ टीसी ने जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये हैं। इसी क्रम में पुलिस ने 21 से 27 जनवरी तक जिलेभर में अब तक बिना मास्क के 82 और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर 676 कुल 758 लोगों पर महामारी अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई कर 1 लाख 8 हजार 800 रुपये का संयोजन शुल्क जमा कराया गया है।

पुलिस टीम द्वारा मास्क वितरण:

वहीं पुलिस बिना मास्क के घूम रहे लोगों को निशुल्क मास्क भी वितरित कर रही है।

Exit mobile version