रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा स्कूल/काँलेजों में छात्र-छात्राओं को जागरुक करने हेतु निरन्तर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
भिक्षा नही शिक्षा” के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक किया गया
दिनांक- 13/02/2023 को थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार द्वारा ग्राम भटकोट स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय के छात्र-छात्राओं व विद्यालय स्टाँफ को वर्तमान में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा प्रदेश भर में चलाये जा रहे आपरेशन मुक्ति अभियान “भिक्षा नही शिक्षा” के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक किया गया ।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के सम्बन्ध में जागरुक कर मार्गदर्शन किया गया
छात्र- छात्राओं को शिक्षा के महत्व को समझाते हुए रुचि लेकर शिक्षा ग्रहण करने व भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के सम्बन्ध में जागरुक कर मार्गदर्शन किया गया। नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देकर नशे से दूर रहने, यातायात नियमों की जानकारी देकर पालन करने, साईबर अपराध के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बचाव के तरीके बताये गये।
उत्तराखण्ड पुलिस एप व गौरा शक्ति की दी जानकारी
उत्तराखण्ड पुलिस एप व गौरा शक्ति की जानकारी देकर आनलाईन सुविधाओं के सम्बन्ध में जागरुक कर लाभान्वित किया गया।