Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने अपनी मांगों को लेकर दिया धरना, किया प्रदर्शन, दी आंदोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं।

राशन विक्रेताओं ने दिया धरना

इस मौके पर शनिवार को जिलेभर के सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने नगर के नंदादेवी मंदिर परिसर में सरकार के खिलाफ धरना दिया। इस दौरान धरना स्थल पर हुई सभा में समिति के जिलाध्यक्ष संजय साह ने कहा कि उपभोक्ताओं को पूरी जिम्मेदारी से राशन बांटने के बाद भी पिछले 13 माह से लंबित बिलों का भुगतान नहीं किया गया है। राशन के भाड़े, बिजली सहित अन्य बिलों को वह अपनी जेब से भतरे आ रहे है, जो अब उनके लिए असंभव हो गया है। कहा कि ऐसे में सस्ता गल्ला विक्रेता आर्थिक संकट से जूझने लगे है। सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने कहा कि यदि सरकार विक्रेताओं के बिलों का भुगतान करने में असमर्थ है तो उसे निशुल्क खाद्यान्न वितरण योजना को बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि विक्रेताओं पर जबरन राशन वितरण करने का दबाव बनाया जा रहा है।

दी यह चेतावनी

जिस पर विक्रेताओं ने चेतावनी दी कि यदि किसी भी विक्रेताओं को जबरन दबाव बनाया गया तो, विक्रेता उग्र आंदोलन को बाध्य होगा।

यह लोग रहे मौजूद

इस मौके पर प्रदर्शन करने वालों में महामंत्री केसर सिंह खनी, मनोज वर्मा, दिनेश गोयल, संदीप नंदा, विपिन तिवारी, नारायण सिंह, देवेंद्र चौहान, प्रताप सिंह कनवाल, प्रकाश भट्ट, बलवंत सिंह मेहरा, राजेंद्र सिंह, बालम सिंह, भूपाल सिंह, गोविंद सिंह फर्त्याल, चंदन मेहरा, प्रताप सिंह बिष्ट, सुरेश सांगा, दीपक साह, कैलाश प्रसाद, चंदन सिंह, पंकज कपिल, हेमा पांडे, राजेंद्र सिंह लटवाल, आनंद सिंह, भूपेंद्र मेहता, बिशन सिंह, लीला साह, खष्टी पंत, उमेश बिष्ट समेत कई विक्रेता मौजूद रहे।

Exit mobile version