Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: गैस कनेक्शन दिलाने के नाम पर बुजुर्ग महिला से ठगी, मुकदमा दर्ज

    गैस कनेक्शन देने के नाम पर बुजुर्ग महिला से 35 सौ रुपये ठगी मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

गैस का कनेक्शन लेने के लिए चौघानपाटा में इंडेन गैस के दफ्तर के पास आई थी
 
  दरअसल, बीते मंगलवार को अल्मोड़ा के धामस गांव निवासी पार्वती देवी अपनी बेटी शीला देवी के साथ गैस का कनेक्शन लेने के लिए चौघानपाटा में इंडेन गैस के दफ्तर के पास आई थी। इसी दौरान बुजुर्ग महिला के पास एक व्यक्ति फॉर्म लेकर आया। उसने कहा वह उनको गैस कनेक्शन दिलवा देगा। उसकी बहू को फोटो स्टेट कराने के लिए भेज दिया।

बुजुर्ग महिला से 3500 ठगकर फरार हो गया था

मौके का फायदा उठाकर बुजुर्ग महिला से 3500 ठगकर फरार हो गया था। इधर बीते गुरुवार को पीड़िता के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर सौंपी। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version