अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत प्रतियोगिता होगी।
प्रतियोगिता का आयोजन
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत 14 से 23 वर्ष के उम्र के उदीयमान खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। जिस पर सीडीओ आकांक्षा कोण्डे के निर्देशों पर प्रतियोगिता होने वाली है। जानकारी के अनुसार हवालबाग ब्लॉक व नगरपालिका क्षेत्र की संयुक्त प्रतियोगिता हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होगी। जो पांच से सात अगस्त तक संपन्न होगी।