अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज बाल दिवस है। इस मौके पर आज अल्मोड़ा नगर समेत जिले भर के ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया।
देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन पर डाला प्रकाश
जिस पर स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। नगर के ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, बियरशिवा, होली एंजल, राबाइंका, मिनर्वा चिल्ड्रन एकेडमी, विवेकानंद विद्या मंदिर, विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर, राइंका अल्मोड़ा आदि स्कूलों में बच्चों की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अलावा राजकीय इंटर कॉलेज कमलेश्वर में भी बाल दिवस मनाया गया। इस मौके पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को याद कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए।