अल्मोड़ा: चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने मांगा 4200 सौ ग्रेड पे, शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

अल्मोड़ा:  उत्तराखंड चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी संघ अल्मोड़ा शाखा के अधिवेशन में कर्मचारियों ने लंबित समस्याओं पर चर्चा की। संगठन ने कर्मचारियों को 4200 ग्रेड पे दिए जाने सहित छह सूत्रीय मांग पर सरकार की ओर से शीघ्र कार्रवाई किए जाने की मांग की। उन्होंने मांगों को लेकर सकारात्मक निर्णय न लिए जाने पर आगामी आंदोलन की रणनीति भी तैयार की।

चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी संघ अल्मोड़ा शाखा का एक दिवसीय अधिवेशन आयोजित हुआ

     नगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक में चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी संघ अल्मोड़ा शाखा का एक दिवसीय अधिवेशन आयोजित हुआ। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अपनी 30 साल की सेवा के बाद भी एसीपी व्यवस्था के तहत मात्र 2800 ग्रेड वेतन लेकर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। लेकिन सरकार कर्मचारी हितों को दरकिनार किए हुए हैं। कहा कि पूर्व में भी कई बार कर्मचारी सरकार को लिखित रुप से मांगों को लेकर अवगत करा चुके हैं, लेकिन सरकार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के प्रति उदासीन बनी हुई है। उन्होंने कर्मचारियों का ग्रेड वेतन 4200 किए जाने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का स्थानांतरण मुक्त रखे जाने, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, पदोन्नति में ढंकण परीक्षा में शिथिलता रखे जाने, एसीपी पूर्व की भांति किये जाने, वर्दी भत्ता व सिलाई दर बढ़ाने आदि की मांग की। चेतावनी दी कि यदि सरकार उनकी मांगों पर शीघ्र कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तो संगठन प्रदेश व्यापी आंदोलन को बाध्य होगा।

ये रहे मौजूद

-जिलाध्यक्ष ललित तिवारी, महामंत्री महेश आर्या, कोषाधिकारी आनंद बल्लभ, हुकुम सिंह, मुकेश नगरकोटी, जानकी कांडपाल, पार्वती देवी, दीपा, दीप्ती बोरा, कुबेर सिंह, पान सिंह लटवाल, महेंद्र कनवाल, मोहनी भट्ट, धीरेंद्र रावत, राजेंद्र सिंह बिष्ट, राकेश, हरी प्रसाद, श्याम चरण समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।