Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: स्वच्छता पखवाड़े के तहत करबला से डोलिडाना तक चलाया गया सफाई अभियान

भारत सरकार के पर्यटक मंत्रालय की ओर से आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के तहत जिला मुख्यालय में पर्यटन से जुड़े लोगों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया । अभियान के तहत करबला से डोलिडाना तक सफाई की गयी । इस अभियान में लगभग 30 से अधिक लोगों ने भाग लिया  ।

30 सितम्बर तक होगा आयोजन

पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटक मंत्रालय की ओर से स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। 30 सितंबर तक इस पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय के पर्यटक स्थल में पर्यटन विभाग में तैनात कर्मचारियों, पर्यटन से जुड़े लोगों, पर्यटक समेत समाज सेवियों ने संयुक्त तौर पर पर्यटक स्थल करबला से डोलीडाना तक सफाई अभियान चलाया ।

जागरूक किया गया

सफाई के साथ- साथ स्थानीय लोगों, पर्यटकों को सफाई के लिए जागरूक भी किया गया ।

Exit mobile version