Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: सहकारिता मेले की अल्मोड़ा से शुरूआत, 13 जिलों में लगेगा सहकारिता मेला, सहकारिता पुस्तक का भी हुआ विमोचन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में सहकारिता मेला आयोजित किया जा रहा है।

दी यह जानकारी

बीते कल शनिवार से अल्मोड़ा के सिमकनी मैदान में यह मेला आयोजित किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार इस मौके पर सहकारिता मेले में प्रदेश के कैबिनेट एवं जनपद अल्मोड़ा के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने प्रतिभाग किया। उन्होंने सहकारिता के क्षेत्र में राज्य की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा सहकारिता की अनिवार्यता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 को अर्न्तराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। बताया कि उत्तराखण्ड के 13 जिलों में सहकारिता मेले लगाये जा रहे है इसकी शुरूआत जनपद अल्मोड़ा से की गई है। वहीं देहरादून में दिसम्बर माह में इसका समापन होगा।

किया सम्मानित

इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने जिला सहकारी बैंक के माध्यम से लाभार्थी व्यक्तियों को ऋण के चेक भी वितरित किए तथा दुग्ध उत्पादन में बेहतर कार्य करने वाले प्रगतिशील काश्तकारों को सम्मानित भी किया। इस मेले के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। इस दौरान उन्होंने सहकारिता विभाग के माध्यम से प्रकाशित सहकारिता पुस्तक का विमोचन भी किया।

टीकाकरण वाहन को हरी झंडी

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने पशुपालन विभाग के सौजन्य से वृहद टीकाकरण अभियान के तहत टीकाकरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह टीकाकरण वाहन गांव गांव जाकर पशुओं के टीकाकरण का कार्य करेगी।

रहें मौजूद

इस मौके पर विधायक रानीखेत डॉ. प्रमोद नैनवाल, दर्जा प्राप्त मंत्री गंगा बिष्ट, महेश्वर मेहरा, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, मेयर अल्मोड़ा अजय वर्मा, जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, ब्लॉक प्रमुख हवालबाग हिमानी कुंडू सहित सहकारिता विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version