अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत ने सोबन सिंह जीना राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज में लाइब्रेरी समेत अनेक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
भवन निर्माण सामग्री में गुणवत्ता का ध्यान रखने के दिए निर्देश
उन्होंने निर्माणाधीन सिविल कार्यों के संबंध में भी जानकारी कार्यदाई संस्था सीएनडीएस के अधिकारियों से प्राप्त की। उन्होंने भवन निर्माण सामग्री में गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। साथ ही पूर्ण हो चुके कार्यों की गुणवत्ता में भी सुधार के निर्देश संबंधित कार्यदाई संस्था को दिए।
उपस्थित रहे
निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज डॉ एके सिंह, उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान समेत अन्य उपस्थित रहे।