Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: 30 दिनों के भीतर सीएम पोर्टल की शिकायतें करें निस्तारित: डीएम

अल्मोड़ा: कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह ने मुख्यमंत्री घोषणाओं में विभागों की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्हें समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों को 30 दिनों के भीतर निस्तारित करने की हिदायत दी। बिन ठोस कारण और कार्रवाई के शिकायत एल-3, एल-4 में जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

जिला स्तर के सभी कार्यों को समय पर निपटाया जाए

समीक्षा बैठक में डीएम ने कहा कि जिला स्तर के सभी कार्यों को समय पर निपटाया जाए। फील्ड विजिट करते हुए स्टीमेट बनाकर टेंडर प्रक्रिया करवाई जाए। कहा कि आधे अधूरे कार्यों में तेजी लाएं, जिससे कार्य समय पर पूरा हो सके। डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को भी जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा, संस्कृति, सिंचाई, पर्यटन समेत सभी विभागों को सभी कार्य समय पर पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन के लिए डीएम ने सभी लेवल वन और लेवल टू के अधिकारियों को अपने-अपने स्तर पर शिकायतों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। कहा कि अगर उनके स्तर पर शिकायत का निस्तारण नहीं हो सकता हो तो इसकी स्पष्टीकरण की रिपोर्ट बनाकर मामले को अग्रेषित करें। एल- 2 के अधिकारियों को भी विशेष सचेत रहने के निर्देश दिए गए।

15 दिनों की समय सीमा का पालन करने के निर्देश भी दिए गए

उन्होंने कहा कि एल-3 और एल-4 स्तर पर मामलों को जाने से पूर्व ही निस्तारित कर लिया जाए। इस दौरान उन्होंने एल-1 के स्तर की शिकायतों के निस्तारण के लिए 15 दिनों की समय सीमा का पालन करने के निर्देश भी दिए गए।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर एडीएम सीएस मर्ताेलिया, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान, सीएमओ डा. आरसी पंत, सीइओ सुभाष चंद्र भट्ट आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version