Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: दीजिए बधाई: छात्रा हिमानी का राज्य स्तर के लिए हुआ चयन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले की सल्ट की राइंका सोली की छात्रा हिमानी को बधाई दीजिए।

इस प्रतियोगिता में करेंगी प्रतिभाग

मिली जानकारी के अनुसार राइंका सोली की छात्रा हिमानी का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है। वह आगामी छह और सात नवंबर को ऊधमसिंह नगर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। बीते 22 और 23 अक्टूबर को अल्मोड़ा में हुई जिला स्तरीय बालिका वर्ग 1500 और 5000 मी दौड़ में हिमानी ने पहला स्थान हासिल किया था।

Exit mobile version