Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: दीजिये बधाई: CRPF में सब इंस्पेक्टर बनें सूरज रावत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया ऊंचावाहन के सूरज रावत CRPF में सब इंस्पेक्टर पद पर नियुक्त हुए है।

CRPF में सब इंस्पेक्टर पद पर चयन

गोविंद सिंह सौण रावत के बेटे सूरज रावत का CRPF में सब इंस्पेक्टर पद पर चयन होने पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। इसके साथ ही पासिंग आउट परेड में सूरज ने अपने पूरे बटालियन का नेतृत्व किया। पासिंग आउट परेड नीमच मध्यप्रदेश में हुई।

गांव के लिए बड़ी उपलब्धि

चौखुटिया गांव में जन्मे सूरज ने अपनी प्राथमिक और 12वी तक कि शिक्षा दिल्ली के सरकारी स्कूल से प्राप्त किया। उन्होंने अपने माता-पिता के साथ- साथ अपने गाँव ऊँचावाहन व मासी चौखुटिया क्षेत्र के साथ पुरे उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है।  सूरज की बड़ी बहन कु. इन्दु  रावत अभी असम राइफल,असम  में तैनात हैं। एक घर से दो बच्चों का देश सेवा करना बहुत बड़ी उपलब्धि है।

दी शुभकामनाएं

जिसमे गांव के पूर्व प्रधान समजसेवी शंकर सिंह बिष्ट, सूबेदार गोविन्द सिंह रावत, मोहन सिंह मेहरा दिल्ली विकास सिमित ऊँचावाहन के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, आनंद रावत, गिरीश बिष्ट, समजसेवी जगदीश पाण्डेय आदि लोगों ने‌ शुभकामनाएं दी है।

Exit mobile version