Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: दीजिए बधाई: मीनाक्षी पांडे विदेश में लहराएंगी परचम, टोक्यो में योग सिखाने के लिए हुआ चयन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा की योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा की छात्रा मीनाक्षी पांडे को बधाई दीजिए।

विदेश में योग सिखाने हेतु हुआ प्लेसमेंट

उनका विदेश में योग सिखाने हेतु प्लेसमेंट हुआ है। जिसमें राज्य सरकार के विदेश रोजगार प्रकोष्ठ, सहसपुर, कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग,उत्तराखंड द्वारा टेक्निकल इंटर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत इनका चयन हुआ है। इस प्लेसमेंट के प्रथम दौर में प्रतिभागियों की लिखित परीक्षा आयोजित की गयी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभागियों का द्वितीय दौर में साक्षात्कार लिया गया। इसके पश्चात प्रतिभागियों को विदेशी भाषा का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

दी शुभकामनाएं

मीनाक्षी 29 अक्टूबर को बेंगलोर से टोक्यो के लिए रवाना होंगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 सतपाल सिंह बिष्ट, योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन चन्द्र भट्ट सहित समस्त प्राध्यापकों ने मीनाक्षी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Exit mobile version