Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: कांग्रेस ने गौतम अदाणी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, फूंका केंद्र सरकार का पुतला

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज जिला कांग्रेस कमेटी अल्मोड़ा ने अदाणी द्वारा 2200 करोड़ की घूस दिए जाने पर अमेरिका में हुए मुकदमे में गौतम अदाणी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया।

कहीं यह बात

साथ ही गौतम अदाणी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की और भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचारी गौतम अदाणी को बचाने का आरोप लगाया। कहा कि आज गौतम अदाणी की वजह से पूरी देश की अर्थव्यवस्था खराब हो गई है। हज़ारों लोगों का लाखों करोड़ों रुपया डूब गया है।

रहें मौजूद

इस मौके पर पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज गुड्डू,नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी,निवर्तमान पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी,, पूरन रौतेला,विक्रम बिष्ट,राधा बिष्ट,शोभा जोशी,मनोज सनवाल, दीवान सतवाल, दीपक कुमार,नारायण दत्त पांडे,रमेश लटवाल , जया जोशी, संजू सिंह सुनील कर्नाटक,जगदीश तिवारी ,हेम चंद्र तिवारी,शरद शाह,रजनी टम्टा , बी के भट्ट ,परितोष जोशी ,निजाम कुरैशी,ललित सतवाल,देव मिश्रा , शशांक बिष्ट, बाल विक्रम रावत,मणिराज मटेला,मनोज बिष्ट, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version