Site icon Khabribox

अल्मोड़ा : कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष पाण्डे के नेतृत्व में किया केन्द्र की मोदी सरकार का पुतला दहन

केन्द्र की मोदी सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए विपक्षी दल के नेताओं के खिलाफ राजनैतिक षडयंत्र के तहत फर्जी मुकदमें दर्ज कर केन्द्र सरकार के अधीनस्थ एजेंसियों के माध्यम से लगातार उनका उत्पीड़न कर रही है। जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है।यह कहना है कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय का।कांग्रेस पार्टी की शीर्ष नेता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के खिलाफ केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा ईडी के माध्यम से की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्रवाई के विरोध में अल्मोड़ा के कांग्रेसजनों ने आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय के नेतृत्व में स्थानीय चौहानपाटा में केन्द्र की मोदी सरकार का पुतला दहन किया ।

कांग्रेसजनों ने केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

।इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं प्रदर्शन भी किया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार सत्ता के अहम में सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग करके लगातार विपक्ष के नेताओं को डराने धमकाने का कार्य कर रही है जो कि सरासर गलत है।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश में बेलगाम हो चुकी महंगाई से आम जनता का ध्यान भटकाने के लिए सरकारी एजेंसियों को आगे कर इस तरह के प्रपंच रच रही है।श्री पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार की इस दमनकारी नीति से डरने वाली नहीं है तथा जनहित में सरकार की गलत नीतियों का लगातार विरोध करेगी।इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि वर्तमान में राज्य सहित पूरे देश में महंगाई बेलगाम हो गयी है।मध्यमवर्गीय एवं गरीब वर्ग के सामने अपने परिवार का पालन पोषण करना तक मुश्किल हो गया है । सरकार को सरकारी तंत्र का उपयोग स्पष्ट नीति बनाकर महंगाई को नियंत्रित करने की दिशा में करना चाहिए ना कि विपक्ष के नेताओं को डराने के लिए ।

कांग्रेस पार्टी सदैव जनता के हितों के लिए संघर्षरत है

कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव जनता के हितों के लिए संघर्षरत है और आगे भी रहेगी।उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार की इस तरह की दमनकारी नीतियों से बिल्कुल भी घबराने वाले नहीं है तथा सरकार की इन दमनकारी नीतियों का हमेशा खुल कर विरोध करेंगें।

ये रहे मौजूद

पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय,कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी,प्रदेश सचिव परितोष जोशी,प्रदेश सचिव गोपाल चौहान,प्रदेश सचिव राबिन मनोज भण्डारी,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी,जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक,जिला सचिव दीपांशु पाण्डेय,सेवादल प्रदेश ध्वजप्रभारी संजय दुर्गापाल,जिला महासचिव गीता मेहरा,जिला सचिव प्रमोद पवार भीमा,आई०टी०प्रदेश सचिव शरद साह,दीपा साह,नगर उपाध्यक्ष नारायण दत्त पाण्डेय,नगर उपाध्यक्ष अम्बीराम,नगर सचिव महेश चन्द्र आर्या,घनश्याम गुरूरानी, अख्तर हुसैन, रोहन आर्या सहित दर्जनों कांग्रेसजनों शामिल रहे।

Exit mobile version