अल्मोड़ा: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नई आबकारी नीति का किया विरोध, दी आंदोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के रानीखेत में नई आबकारी नीति का महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है।

कहीं यह बात

जिस पर कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर पुष्कर सिंह धामी का पुतला फूंका। साथ ही उन्होंने नारेबाजी कर विरोध जताया। कहा कि एक ओर सरकार प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की बात कह रही है। लाइसेंस लेकर घर पर 50 लीटर तक शराब रखने की छूट देकर शराब को बढ़ावा दे रही है।

आंदोलन की चेतावनी

उन्होंने सरकार से प्रदेश को नशे से बचाने के लिए इस फैसले को जल्द वापस लेने की मांग की। साथ ही कहा कि आबकारी नीति वापस नहीं ली तो वह उग्र आंदोलन करेंगे।

यह लोग रहें मौजूद

विरोध जताने वालों में उमेश भट्ट, नेहा साह माहरा, गोपाल सिंह देव, कुलदीप कुमार, विश्व विजय सिंह माहरा, कंचन आर्या, बसंती डोरियाल आदि मौजूद रहे।