Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती के विरोध में गरजे कांग्रेसी, फूंका सरकार का पुतला

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश भर में अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई है। रविवार को प्रदेश नेतृत्व के आहृान पर अल्मोड़ा में कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंक जमकर नारेबाजी की। यहां नगर के मालरोड स्थित चौघानपाटा में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हुए। जहां उन्होंने प्रदेश भर में अघोषित की जा रही बिजली कटौती का विरोध करते हुए सरकार का पुतला फूंका।

बिजली कटौती से जनता परेशान-

इस मौके पर जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे ने कहा कि भारी गर्मी के बीच बिजली कटौती होने से आम से लेकर खास को तक को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वर्तमान में चल रही डिग्री कॉलेजों में परीक्षाओं में शामिल छात्र छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाकों की पेयजल आपूर्ति भी चौपट हो गई है। व्यापारी वर्ग को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि जल्द बिजली कटौती बंद न होने पर प्रदेश भर कांग्रेस उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।

इस दौरान यह लोग रहे मौजूद-

इस दौरान महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी, नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, प्रदेश सचिव परितोष जोशी, जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, सचिव दीपांशु पांडे, जिला महामंत्री डॉ. मनोज जोशी, लीला जोशी, महिपाल प्रसाद, दीपा साह, जया जोशी, आशा जोशी, निर्मला कांडपाल, जगदीश पांडे, महेश चंद्र आर्या, शरद साह, रॉबिन समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विद्युत आपूर्ति हुई बाधित-

पूनाकोट के पास जंगल में आग लगने के कारण 33 केवी विद्युत लाइन में पेड़ गिरने से रात्रि 12:00 बजे से विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो‌ गई है। इससे तोली सब स्टेशन से जुड़े धौलादेवी और भैंसियाछाना, ब्लॉक के लगभग 85 गांव की विद्युत आपूर्ति ठप है। वहीं इस संबंध में विभागीय अधिकारियों के अनुसार आज दिन में 12:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति सुचारू हो पाएगी।

Exit mobile version