Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: विद्युत बिलों मे कई गुना बढोत्तरी होने पर उपभोक्ता परेशान- उलोवा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज 11 जून को उत्तराखण्ड लोक वाहिनी ने विद्युत बिलों मे कई गुना बढोत्तरी होने पर विद्युत विभाग से सवाल पूछे है कि विभाग यह स्पष्ट करे कि वह ग्राहको से विद्युत बिल के साथ और क्या क्या चार्ज वसूल रहा है।

कहीं यह बात

वाहिनी ने कहा है कि जिन लोगो के दो माह मे चार सौ का बिल आता था, अब नये विलिंग सिस्टम मे  प्रतिमाह ही आठ -आठ सौ का बिल वसूला जा रहा है। जिससे बिद्युत उपभोक्ता बहुत परेशान है। वाहिनी मे कहा है कि यदि सरकार ने कोई नई नीति बनाई है जिस कारण विद्युत बिलो की वसूली मे भारी बृद्धि हुई है तो स्पष्ट करना चाहिये। वाहिनी के प्रवक्ता दयाकृष्ण काण्ड़पाल, वरिष्ठ नेता एड जगत रौतेला, महासचिव पूरन चन्द्र तिवारी ने एक संयुक्त वकतब्य में कहा कि  जनपक्षीय सरकार का कर्तव्य है कि वह लोक हित को सर्वोपरि रखे। उन्होंने कहा कि कई लोगो ने  सोलर पैनल लगा लिये है, परन्तु उनके कनवर्टर खराब चल रहे है। नगर मे खराब कनवर्चर को ठीक करने का कोई साधन मौजूद नही है । ऐसे उपभोक्ताओं के कनवर्टर ठीक करने हेतु क्या प्रयास किये जा रहे यह भी स्पष्ट करना चाहिये।

Exit mobile version