Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: क्वारब के पास लगातार आवाजाही हो रहीं प्रभावित, क्वारब पहाड़ी की तकनीकी जांच को पंहुचे भू वैज्ञानिक

अल्मोड़ा-हल्द्वानी के बीच क्वारब के पास आवाजाही लगातार प्रभावित हो रही है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जांच के बाद होगा पहाड़ी के ट्रीटमेंट का कार्य‌

जानकारी के अनुसार अब भू वैज्ञानिकों ने क्वारब पहाड़ी की तकनीकी जांच की। समस्या के समाधान को टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी टीएचडीसी) के भू-गर्भ विज्ञानी क्वारब पहुंचे। यहां उन्होंने पहाड़ी के स्थाई समाधान को जिओ टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन किया। बताया गया है कि पहले दिन टीम ने जिओ टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन कर सैंपल लिए हैं। एक सप्ताह की जांच के बाद ही पहाड़ी के ट्रीटमेंट का कार्य‌ किया जाएगा। यह जानकारी अधिशाषी अभियंता एनएच खंड रानीखेत महेंद्र कुमार ने दी।

Exit mobile version