Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: सहकारी समिति के कार्मिकों ने किया नई नियमावली का विरोध, डीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। नई नियमावली के विरोध में सहकारी समिति के कार्मिकों ने आज मंगलवार को डीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

जल्द नई नियमावली को निरस्त करने की मांग

इस ज्ञापन में कहा है कि नई नियमावली लागू करना विधि संगत नहीं है। सरकार कर्मचारियों पर नए नियम थोप अधिकारी का हनन कर रही है। ने वैद्यनाथन कमेटी के सुझावों को लागू करने, समितियों के अंशदान से संचालित कैडर फंड जिला स्तर पर गठित करने, नई नियमावली फरवरी 2024 को तत्काल निरस्त करते हुए निबंधक को समितियों के तहत समितियों में अनावश्यक हस्तक्षेप न करने की मांग की।

दी आंदोलन की चेतावनी

साथ ही चेतावनी दी कि यदि सरकार मांगें नहीं मानती है तो संगठन के आह्वान पर पूर्ण तालाबंदी व आंदोलन को बाध्य होंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

रहें मौजूद

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष उमेश चंद्र जोशी, महामंत्री चंद्रकांत उप्रेती, सचिव रमेश जोशी, योगेश पंत, विनोद बिष्ट, जगत सिंह चौहान, शांता सिंह, नवीन बिष्ट, कमल भाकुनी, गणेश भंडारी, निर्मला जोशी, संतोष सिंह, योगेश जोशी, विनोद तिवारी, भुवन चंद्र, नीरज भाकुनी समेत अन्य मौजूद रहे।

Exit mobile version