अल्मोड़ा: पार्षदों की मांग, नगर आयुक्त की नियुक्ति समेत बंदरों के आतंक से दिलाएं निजात, मेयर के आश्वासन के बाद स्थगित किया आंदोलन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के नगर में नगर आयुक्त व क्षेत्र में लगातार बढ़ रही बंदरों के आतंक से निजात की मांग को लेकर पार्षदों ने धरना-प्रदर्शन किया।

दिया आश्वासन

बीते बुधवार को डीएम अंशुल सिंह ने पार्षदों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने निर्देश दिए कि सीडीओ व नगर आयुक्त रामजी शरण शर्मा प्रतिदिन नगर निगम में बैठेंगे और आवश्यकीय कार्य होने पर भी वह समयानुसार कामकाज निपटाएंगे। इसके साथ ही साथ ही बंदरों की समस्या के समाधान के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने को कहा था। वहीं, गुरुवार को पार्षदों के धरना स्थल पर मेयर अजय वर्मा पहुंचे। उन्होंने आंदोलन पर बैठे पार्षदों को एक माह के भीतर समस्याओं का समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद पार्षदों ने अपना धरना प्रदर्शन स्थगित किया।

रहें मौजूद

इस मौके पर पार्षद वैभव पांडे, चंचल दुर्गापाल, मधु बिष्ट, तुलसी देवी, अंजू बिष्ट, रीना टम्टा, मुकेश कुमार, भूपेंद्र जोशी, हेम तिवारी, कुलदीप मेर, दीपक कुमार, अनुप भारती, इंतकाम कुरैशी, प्रदीप कुमार, रोहित कार्की, जानकी पांडे, गीता बिष्ट, कमला किरोला, गुंजन चम्याल, इंतिखाब आलम कुरैशी आदि मौजूद रहे।